एलियंस से जुड़ी हैरान कर देने वाली बातें। (Facts of Aliens)

एलियंस से जुड़ी हैरान कर देने वाली बातें।  (Unknown Facts about Aliens in Hindi)

Unknown Facts about Aliens in Hindi. Secrets of aliens. Blue Planet Projects in Hindi. Interesting facts about aliens.

नमस्कार दोस्तों! आज मैं अपने ब्लॉग पर एलियंस से जुड़ी कुछ रोचक बातें शेयर करने जा रहा हूं। यह सारी बातें एक किताब से ली गई है। उस किताब का नाम ब्लू प्लेनेट प्रोजेक्ट है। आशा करता हूं यह जानकारियां पढ़कर आपको अच्छा लगेगा। जानकारी सही है या गलत इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। यह जानकारियां विभिन्न सोर्सेस से ली गई है।

जरूर पढ़े: Facebook से जुड़ी रोचक जानकारियां (Interesting Facts)
 


जरूर पढ़े: क्या आप गूगल के बारे में ये बातें जानते हैं? (Google Facts in Hindi)

ब्लू प्लेनेट प्रोजेक्ट किताब के अनुसार (According Blue Planet Project Book)

1. दूसरे ग्रह के प्राणियों का अंतरिक्ष यान हमारे पृथ्वी पर कई बार क्रैश हो चुका है।

2. एलियंस के यान किसी दूसरे डायमेंशन से पृथ्वी पर हमारे डायमेंशन में आते हैं।

3. इस किताब के अनुसार यूनाइटेड स्टेट्स गवर्नमेंट एलियंस को पृथ्वी के विभिन्न गोपनीय जगहों पर रखी हुई है। इंटेलिजेंस एजेंसी और सिक्योरिटी एजेंसी इस मामले में शामिल है।

यहाँ पढ़े: Interesting Facts About Dreams(सपनों) in Hindi
 

Unknown Facts about Aliens in Hindi. Secrets of aliens. Blue Planet Projects in Hindi. Interesting facts about aliens.

4. हम विभिन्न मल्टी डाइमेंशंस में रह रहे हैं अर्थात एक ही समय में एक ही जगह पर अलग-अलग डायमेंशन में अलग-अलग तरह के लोग रहते हैं। जिनकी दुनिया बिलकुल ही अलग तरह से है।

5. एलियन से जुड़ी कई संकेत हमें 5,000  से 10,000 सालों से मिलता आ रहा है।

6. एलियंस की टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके हम टेक्नोलॉजी के फील्ड में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।

7. एलियन्स विभिन्न तरह के होते है। इनको नीचे उल्लेख किया गया है।

अवश्य पढ़े: Unknown and Interesting Facts About NASA in Hindi

गेस्ट: वह एलियन्स जो यूनाइटेड स्टेट गवर्नमेंट द्वारा बुलाए गए हैं। और पृथ्वी पर उनको रहने की अनुमति दी गई है।

विजिटर्स: यह वो एलियन है जो पृथ्वी पर अज्ञात मिशन के लिए बुलाये जाते हैं।

प्रिसनर्स: यह वो एलियन है जो यूनाइटेड स्टेट गवर्नमेंट द्वारा बंदी बनाए गए हैं और पृथ्वी पर कैद किये गए है।

रिसर्चर्स: जो एलियन पृथ्वी पर विज्ञान से संबंधित प्रयोग के लिए आते हैं। और अपनी और हमारी टेक्नोलॉजी को समझतें है।

इनट्रूडर्स: यह वो एलियन है जो हमारे पृथ्वी के लिए हानिकारक है।

न्यूट्रल: यह वो एलियन है जो हमारे सभ्यताओं को सिर्फ समझने आते हैं तथा इसमें किसी भी प्रकार का दखल नहीं देते।

कॉलोनाइजर: यह वह एलियन है जो काफी कम संख्या में हमारी पृथ्वी पर हम लोग के बीच रहते हैं वह लोग हम जैसे दिखने में है।

इंटेरैक्टर्ट्स: यह वो एलियन है जो हमारे पृथ्वी पर विभिन्न प्रकार के बदलाव चाहते हैं हमारे अंदर कई तरह के सुधार करना चाहते हैं।

UFO और एलियंस से जुड़ी विडियोस (Videos)





आपको एलियन्स की जानकारी कैसी लगी? 

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को शेयर करें। नए  कंप्यूटर और इन्टरनेट जुड़ी से जानकारी पढ़ने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे। आप मुझे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं । यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। धन्यवाद!

1 comments:

avatar
laxman garg.com 9 June 2017 at 18:58

अपनी टिप्पणी लिखें...good informetion.

Click to comment