Facebook से जुड़ी रोचक जानकारियां (Interesting Facts)

Facebook से जुड़ी रोचक जानकारियां (Interesting facts about Facebook in Hindi)

Facts about Facebook in Hindi. Facebook ke baare mein hindi mein jaane

जैसा की हम जानते हैं Facebook आज के युग का सबसे बड़ा ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट बन चुका है। इसके जरिए लोग अपने मित्रों परिवार और अन्य लोगों के साथ जुड़ सकते हैं। तथा अपने विचार तथा सन्देश एक दूसरे को आदान प्रदान करते हैं।

आज मैं आपको Facebook के बारे में कुछ ऐसी जानकारियां बताने जा रहा हूं। जो शायद आपको नहीं पता। आशा करता हूं यह जानकारियां पढ़कर आपको अच्छा लगेगा।

यहाँ पढ़े: नरेंद्र मोदी से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

14 Interesting and Unknown facts about Facebook in Hindi

1. फेसबुक की शुरुआत सन् 2004 में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने किया था। जिसका नाम मार्क जुकरवर्ग है।

2. Facebook को पहले The Facebook नाम से जाना जाता था। The Facebook से Facebook नाम सन् 2005 में बदला गया था।

3. मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के सीईओ है। उनकी सालाना आय मात्र $1 है।

4. क्या आपको पता है Facebook का रंग नीला क्यों है। क्योंकि मार्क जुगरबर्ग को कलर ब्लाइंडनेस होने के कारण  उन्हें लाल रंग और हरे रंग में अंतर पता नहीं चलता।

5. आप अपने फेसबुक फ्रेंड लिस्ट किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं। लेकिन मार्क जुकरवर्ग को कोई भी ब्लॉक नहीं कर सकता।
6. क्या आपको पता है अगर  Facebook वेबसाइट का सरवर अगर डाउन हो जाता है, तो  Facebook को हर मिनट $25000 का नुकसान होगा।

7. Facebook यूज़ करना एक बीमारी का रूप लेता जा रहा है। दुनिया में हर उम्र के लोग FAD का शिकार होते जा रहे हैं। FAD का मतलब Facebook Addiction Disorder है।

8. अगर Facebook से जुड़े लोगों को किसी देश की जनसंख्या मान ली जाए तो यह दुनिया की सबसे बड़ी जनसँख्या वाले देशों में पांचवें स्थान पर आएगा।

9. Facebook हर महीने 3 करोड़ डॉलर अपने वेबसाइट होस्टिंग पर खर्च करता है। क्योंकि हम जानते हैं हम जब कोई भी domain यानि  डॉट कॉम डॉट इन या डॉट नेट लेते हैं उस डोमेन को हमें सरवर पर होस्ट करना होता है।


10. अगर आप फेसबुक के सीईओ(CEO) के Facebook पेज पर डायरेक्ट जाना चाहते हैं। तो www.facebook.com/4 अपने ब्राउज़र पर टाइप करके आप वहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं।

11. क्या आपको पता है आइसलैंड का संविधान सन् 2011 में Facebook की सहायता से लिखी गई है।

12. अगर आप Facebook पर कुछ पोस्ट करने जाएं और सिर्फ टाइप करके अगर उसको डिलीट कर दें या पोस्ट ना करें तो भी Facebook को पता चल जाएगा कि आप क्या पोस्ट करने वाले थे।


13. क्या आपको पता है? भारतीय Facebook पर सबसे ज्यादा अकाउंट बनाते हैं। जिसमें 14.3 करोड़ अकाउंट फेक है।

14. 18 से 35 वर्ष की उम्र वाले लोग सुबह उठने के बाद सबसे पहले अपना Facebook Status चेक करते हैं।

15. फेसबुक के लाइक बटन पर हर मिनट में कम से कम 18,00,000 बार क्लिक किए जाते हैं।

यहाँ पढ़े: Flipkart से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आप नही जानते होंगे।

आपको Facebook से जुड़ी रोचक जानकारी कैसी लगी? 

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को शेयर करें। नए  कंप्यूटर और इन्टरनेट से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे। आप मुझे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं । यह पोस्ट आपको कैसा लगा। नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। धन्यवाद!

No comments:

Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!

Powered by Blogger.