Interesting Facts About Dreams(सपनों) in Hindi

हिंदी में सपनों (Dreams) के बारे में रोचक जानकारियां (Interesting Facts in Hindi)

dream facts and myths dream facts about love dream interpretation why we dream dream facts psychology types of dreams dream facts tumblr dream facts about your crush

नमस्कार, दोस्तों! आपका विशाल जायसवाल के ब्लॉग पर स्वागत है। जैसा कि हम जानते हैं सपना देखना एक आम बात है। हर कोई सोने के बाद सपना देखता है। सपने कभी आते है और कभी नही आते। आज मैं आपको यहां पर सपने के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हूं जो शायद आप नहीं जानते होंगे।


10 Awesome and interesting facts about dreams in Hindi

(1) सपना देखते समय आप कभी भी सपने में अपने आप को किताब पढ़ते नहीं देख सकते।

(2) क्या आपको मालूम है दुनिया में आधे से ज्यादा आविष्कार सपना देखने से हुआ है। जैसे कि गूगल का अविष्कार लैरी पेज ने सपना देखने के बाद ही किया था।

(3) क्या आपको पता है अगर सोते समय अगर हम सपना देख रहे हैं तो उस समय हमारा दिमाग ज्यादा सक्रिय होता है।


dreaming facts in hindi, dream facts interesting in hindi, how to dream, best dreaming facts in hindi


(4) सपना देखने के बाद 65 परसेंट लोग सपने को भूल जाते हैं कि उन्होंने क्या सपना देखा।

(5) यह काफी आश्चर्य की बात है कि लोग ज्यादातर नकारात्मक सपने ही देखते हैं।

(6) एक रात में कोई भी इंसान ज्यादा से ज्यादा 6 सपने देख सकता है।

(7) क्या आपको मालूम है कि सपना देखने से दिमाग की शक्ति बढ़ती है। यानी कि सपना देखना हमारे लिए अच्छा है।

जरूर पढ़े: 10 Best Motivational Quotes in Hindi(हिंदी)

(8) जो इंसान कहता है कि वह सपना नहीं देखता, असल में वह सपना देख कर भूल जाता है क्योंकि दुनिया में कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जो सपना ना देखता हो।

(9) ज्यादा सपना देखने से हमारी कल्पना शक्ति बढ़ती है।

(10) क्या आपको मालूम है जानवर भी सपना देखा करते हैं।

अन्य रोचक जानकारी (Interesting Facts) के बारे में जानने के लिए नीचे क्लिक करे।

  1. Flipkart से जुडी 10 रोचक बातें (Interesting Facts) जो शायद आपको नही पता होंगे।
  2. नासा (NASA) के बारे अज्ञात और रोचक जानकारियां।

आपको सपनों  से जुड़ी ये रोचक जानकारियां कैसी लगी? 

आशा करता हु, Dreams के बारे में ये रोचक जानकारियां अच्छी लगी होंगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को शेयर करें। नए रोचक जानकारिया और मोटिवेशनल लेख पढ़ने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे। आप मुझे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं । यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। धन्यवाद!

No comments:

Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!

Powered by Blogger.