फ्री में मोबाइल फ़ोन के जरिये अपना वेबसाइट बनाये।

फ्री में मोबाइल फ़ोन के जरिये अपना वेबसाइट बनाना सीखें। (Learn to Make Your Own Website on Your Mobile Phone in Hindi)

Learn to make free mobile website in hindi. How to make free website in hindi. Best hindi guide tutorials.

नमस्कार, दोस्तों! hindistudy.in  वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको मोबाइल फ़ोन पर खुद का वेबसाइट बनाना बताऊंगा। जैसा की हम सभी जानते है आज के युग में मोबाइल फ़ोन हर किसी के पास अवश्य होता है। और अगर मोबाइल फ़ोन हो तो उसमे इन्टरनेट आप अवश्य उपयोग करते होंगे। ये जो वेबसाइट बनाने का तरीका बताने जा रहा हु वो बिलकुल फ्री है और इसमें आपको लैपटॉप की जरूरत भी नही पड़ेगी।

फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए जरूरत की चीज़े। (Requirement for making free website on mobile)

आपको फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए एक एंड्राइड फ़ोन और  2G या 3G सिम किसी भी नेटवर्क का चाहिए। आपके मोबाइल में ओपेरा मिनी वेब ब्राउज़र इन्सटाल्ड होना चाहिए।


फ्री वेबसाइट बनाने की विधि (Methods to make free website in Hindi)

1. सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करना होगा।

CLICK HERE TO REGISTER

2. आप ईमेल, पासवर्ड और साइट नाम डाल कर या फेसबुक के जरिये रजिस्टर या Signup कर सकते है।
Learn to make free mobile website in hindi. How to make free website in hindi. Best hindi guide tutorials.

3. रजिस्टर करने बाद आपको अपने ईमेल पे जा कर अपना फ्री वेबसाइट बनाने का वेरिफिकेशन ईमेल को कन्फर्म करना होगा।

4. लिंक को ईमेल द्वारा वेरीफाई करने के बाद आपको xtgem.com पर जा कर लॉगिन करके अपना वेबसाइट के लिए बना बनाया डिजाईन  को सेलेक्ट करना होगा।

5. डिजाईन सेलेक्ट करने के बाद आप उसपर पेज बना सकते है। उन पेजेज पे आप फोटोज, टेक्स्ट या अन्य फाइल भी अपलोड कर सकते है।

6 . यह फ्री सर्विस XTGEM द्वारा सिर्फ मोबाइल के लिए वेबसाइट बनाने के लिए है।


आपको ये फ्री वेबसाइट बनाने की ट्रिक कैसी लगी? 

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को शेयर करें। नए  कंप्यूटर और इन्टरनेट जुड़ी से जानकारी पढ़ने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे। आप मुझे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं । यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। धन्यवाद!

यहाँ पढ़े:

2 comments:

  1. Bhagwati Talesara.21 July, 2018

    वेरी नाइस बहुत आसान और अच्छा तरीका है बताने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. Vishal Jaiswal21 July, 2018

    Website pe visit ke liye dhanyawad.

    ReplyDelete

Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!

Powered by Blogger.