हवाई जहाज के बारे में रोचक जानकारियां (Facts about Plane in Hindi)

आप पढ़ रहे हैं हवाई जहाज के बारे में (Amazing and interesting facts about aeroplane)

Amazing and interesting facts about plane in Hindi. हवाई जहाज के बारे में रोचक जानकारियां. Unknown and useful information about plane in Hindi.

अगर देखा जाए, तो आज के समय में हवाई जहाज के बारे में कौन नहीं जानता होगा। सभी लोग हवाई जहाज के बारे में जानते ही होंगे और कई लोगों ने उसमें तो सफर भी किया होगा। ऐसा कोई भी व्यक्ति शायद ही होगा जिसने हवाई जहाज को देखा ना हो।

देखा जाए तो हवाई जहाज के अविष्कार बारे में काफी विवाद है। कई लोग कहते हैं कि 1895 में शिवकर बापूजी तलपडे ने हवाई जहाज का आविष्कार किया था। तो कोई कहता है 1903 में राइट ब्रदर्स में इसका आविष्कार किया।
लेकिन देखा जाये तो तलपड़ेजी ने राइट ब्रदर्स से 8 साल पहले एक हवाई जहाज उड़ान का छोटा सा कारनामा दिखा दिया था। लेकिन इतिहास में उनकी खोज किसी कोने में विलुप्त हो गई और हवाई जहाज के अविष्कार का पूरा श्रेया राइट ब्रदर्स को चला गया। आज हम इस वेबसाइट पर हवाई जहाज के बारे में बात करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।


हवाई जहाज के बारे में रोचक जानकारियां

Amazing and interesting facts about plane in Hindi. हवाई जहाज के बारे में रोचक जानकारियां. Unknown and useful information about plane in Hindi.

विशेषज्ञों का मानना है कि हर रोज पूरे संसार में तकरीबन 2,00,000 जहाज उड़ान भरते हैं जिनमें से केवल दुनिया की 5% जनसंख्या उस हवाई यात्रा में होती है

यहाँ पढ़े: Unknown and Interesting Facts About NASA in Hindi 

विज्ञान और तकनीक इतनी आगे निकल चुकी है की स्वचलित विमान बन चुके हैं। जिस में किसी भी प्रकार की पायलट की कोई जरूरत नहीं होती है। लेकिन फिर भी हवाई जहाज में पायलट को सुरक्षा की दृष्टि से संचालन के लिए रखा जाता है।

Amazing and interesting facts about plane in Hindi. हवाई जहाज के बारे में रोचक जानकारियां. Unknown and useful information about plane in Hindi.

क्या आपको पता है हवाई जहाज का खाना बहुत लोगों को पसंद नहीं आता क्योंकि ज्यादा ऊंचाई पर होने के बाद हमारा खाने-पीने का टेस्ट बदल जाता है। इसलिए हवाई जहाज में मिलने वाले कई प्रकार के भोजन हमें अच्छे नहीं लगते इस वजह से उन सभी भोजनों में नमक ज्यादा डाला जाता है।

यहाँ पढ़े: भारत में UFO देखे जाने की घटना (UFO sighting in India)

आपको मालूम होना चाहिए कि हवाई जहाज में पारा(mercury) ले जाना सख्त मना है। क्योंकि हवाई जहाज का पूरा स्ट्रक्चर यानी बनावट अल्मुनियम धातु की होती है जबकि मरकरी यानी पारा अल्मुनियम धातु का विरोधक होता है या आसान भाषा में कहे तो पर एल्युमीनियम धातु को नष्ट कर सकता है।

Amazing and interesting facts about plane in Hindi. हवाई जहाज के बारे में रोचक जानकारियां. Unknown and useful information about plane in Hindi.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हवाई जहाज में 200 गैलन का एक टैंक होता है और इसी गैलन के अंदर सारे के सारे टॉयलेट के वेस्टेज इकट्ठा होते हैं।  30 सालों से हवाई जहाजों में वैक्यूम टॉयलेट(vaccum toilet) का इस्तेमाल होता है। जो हमारे मल और पानी को अलग कर देता है। फिर जब हवाई जहाज सफर के बाद एयरपोर्ट पर उतरता है तो उस 200 गैलन टैंक को दूसरे टैंक के जरिये खाली कर दिया जाता है।

यहाँ पढ़े: Facebook से हो सकती है, आपको ये Problems!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हवाई जहाज में आप के मोबाइल फ़ोन को एरोप्लेन मोड (Aeroplane mode) या फिर स्विच ऑफ(Switch off) करने के लिए इसलिए कहा जाता है। क्योंकि हवाई जहाज की सारी कम्युनिकेशन सिस्टम नेटवर्क पर कार्यत होती है और सारी निर्देश ट्रैफिक कंट्रोल स्टेशन द्वारा भेजे जाते हैं तथा प्राप्त की जाते हैं।  और यह सारे संचालन व्यवस्था रेडार सिस्टम पर निर्भर करता है।

इसलिए अगर आप मोबाइल यूज करते हैं तो हो सकता है कि कोई जरूरी सूचना कंट्रोल रूम से ना आ पाए या फिर पायलट द्वारा भेजा गया सिग्नल वहां तक ना पहुंच पाए। जिसकी वजह से बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए जरूरी होता है कि हम मोबाइल फोन को Aeroplane mode में या हवाई जहाज में स्विच ऑफ कर दें या फिर Aeroplane mode में सेट करके कैमरा, म्यूजिक और वीडियो का आनंद ले सकते हैं।

आपको हवाई जहाज के बारे में

जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताईये। आशा करता हु  जानकारी आपको अच्छी लगेगी।

No comments:

Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!

Powered by Blogger.