वेब होस्टिंग क्या है? इस पर वेबसाइट कैसे काम करता है?

About Web Hosting in Hindi. Web Hosting क्या होती है ?कैसे कार्य करती है?और यह कितने प्रकार की होती हैं | Learn what is web hosting in Hindi. Web Hosting Puri Jankari Hindi Me,What is Web Hosting in Hindi,Web hosting kya hai ?Web hosting In Hindi,Web hosting kya hota hai.

वेब होस्टिंग के बारें में पूरी जानकारी। (About Web Hosting in Hindi)

हेलो दोस्तों आज हम इस वेबसाइट पर बात करेंगे कि वह वेब होस्टिंग क्या होता है? और यह कैसे काम करता है? तो चली शुरू करते हैं। अगर बात करें वेब होस्टिंग की तो आप यह जान ले कि दुनिया भर में जितनी भी वेबसाइट है। सारे के सारे वेबसाइट सर्वर पर काम करते हैं। और वेब होस्टिंग उन सरवर का एक छोटा सा भाग है, जिस पर वेबसाइट  बनाने वाले अपनी वेबसाइट को अपलोड करते हैं। जिसे हम लोग वेब होस्टिंग कहते हैं।

डोमेन, वेब होस्टिंग और वेबसाइट

डोमेन, वेब होस्टिंग और वेबसाइट फाइल्स तीनों एक दूसरे से जुड़े होते हैं। किसी कारणवश अगर इन तीनो में से एक भी विफल हो जाता है।  तो वेबसाइट काम करना बंद कर देगा।

पूरी दुनिया में माने तो सबसे ज्यादा सर्वर USA यानी अमेरिका में स्थित है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूब, न्यूज़ वेबसाइट, मोबाइल एप से लेकर सभी वेबसाइट वेब होस्टिंग पर काम करती हैं।

वेब होस्टिंग के प्रकार

वेब होस्टिंग कई प्रकार की होती है। जिनमें से सबसे पहले आता है शेयर्ड वेब होस्टिंग, दूसरा होता है VPS वेब होस्टिंग और तीसरा होता है डेडीकेटेड सरवर। ये सारे सर्वर्स अलग-अलग लेवल पर काम करती है। और दुनिया भर के सभी ऑनलाइन वेबसाइट और एप्लीकेशन को सर्व करती हैं।

आपको जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट बॉक्स में बताइए। अगर आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है। तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न को जरूर लिखिए। धन्यवाद!

आपको इसे भी अवश्य पढना चाहिए:
  1. ज्यादा ट्रैफिक के लिए SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?
  2. वेब डिजाइनिंग क्या होता है?
  3. इंटरनेट कैसे काम करता है?
  4. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) क्या होता है?
  5. ब्लॉगर कैसे बना जाता है?
  6. ब्लॉग से पैसा कैसे कमाते हैं (Earn money with blog)
  7. Adf.ly पर हर महीने ₹5,000-₹10,000 रुपये कैसे कमाए?
  8. गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) क्या है?  इससे पैसे कैसे कमाते है? 
  9. WordPress क्या है? (पूरी जानकारी)

2 comments

avatar

Bahat accha likha hay bhai. Is article ki tarha aur vi article likho..

avatar
Vishal Jaiswal 31 May 2017 at 04:47

Okay Rokib! Main jaroor likhunga.

Click to comment