[Hindi] Basic Computer Knowledge for Competitive Exam

Basic Computer Knowledge for Competitive Exam in Hindi

आज यहां आप competitive exam में पूछे जाने वाले basic computer questions को जानेंगे. जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आजकल हर competitive exam में basic computer के questions पूछे जाते हैं. इसलिए हमें basic computer के बारे में knowledge होना बहुत जरूरी है. तो चलिए शुरू करते हैं.

यहाँ पढ़े: भविष्य में शिक्षा व्यवस्था कैसी होगी?
[Hindi] Basic Computer Knowledge for Competitive Exam. Computer ke baare mein basic jaankari.

     यहाँ पढ़े बेसिक कंप्यूटर के बारें में.

    1. कंप्यूटर को हिंदी में संगनक कहते हैं.
    2. कंप्यूटर विज्ञान का जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है.
    3. दुनिया में सबसे पहला गणना करने वाले यंत्र का नाम Abacus था.
    4. सबसे पहला digital कंप्यूटर का नाम एनीयक है.
    5. भारत में बना सबसे पहला कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ है.
    6. बेंगलुरु को भारत का सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है.
    7. कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग के लिए सबसे पहला विकशित भाषा का नाम फोरट्रान है.
    8. कंप्यूटर में पाए जाने वाली अशुद्धि को Bug कहा जाता है.
    9. सबसे अधिक तेज चलने वाली प्रिंटर को हम लेजर प्रिंटर कहते हैं.
    10. कंप्यूटर का मस्तिष्क CPU को कहा जाता है. जिसका फुल फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट(Central Processing Unit) है.
    11. कंप्यूटर पर होने वाले इंजीनियरिंग डिजाइनिंग को हम CAD कहते हैं. जिसका पूरा नाम कंप्यूटर एडेड डिजाइन(Computer Aided Design) होता है.
    12. इंटरनेट पर व्यापार को हम ई-कॉमर्स के नाम से जानते हैं. जहां पर हम ऑनलाइन शॉपिंग(Online Shopping) करते हैं.
    13. कंप्यूटर में दिए गए. किसी भी कमांड की लंबाई को Bit में मापते हैं.
    14. IBM का फुल फॉर्म इंटरनेशनल बिजनेस मशीन(International Business Machine) होता है.
    15. सामान्यतः हार्ड डिक्स की गति 3600 आर.पी.एम होती है.
    16. कंप्यूटर शुरू करने की प्रक्रिया को हम Boot Up कहते हैं. तथा बंद करने की प्रक्रिया को Shut down कहते हैं.
    17. कंप्यूटर की स्क्रीन को हम VDU कहते हैं. जिसका पूरा नाम विजुअल डिस्प्ले यूनिट(Visual Display Unit) होता है. विजुअल डिस्प्ले यूनिट आउटपुट और इनपुट दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
    18. कंप्यूटर पर इस्तेमाल होने वाले Function Keys की संख्या 12 होती है.
    19. MCIR आर का फुल फॉर्म Magnetic Character Ink Recognization होता है.
    20. कंप्यूटर पूरी तरह से बाइनरी संख्याओं(Binary Number [0,1] ) पर निर्भर करता है.
    यहाँ पढ़े: कंप्यूटर के इतहास के बारें में.

      ये जानकारी आपको कैसी लगी?

      आशा करता हूं. यह जानकारी आपके कंपटीशन एग्जाम में मदद करेगी. और भी विषयों पर अगर आप इसी तरह के कोंटेक्ट चाहते हैं. तो कृपया कमेंट करें और हमें बताएं! Thank you!

      Click to comment