50+ Important Environmental Science Questions with Answers

Important Environmental Science questions with answer for exam preparation in Hindi

Important Environmental Science questions with answer for exam preparation in Hindi. Objective type questions answers environmental science. Environmental science quiz questions and answers. Environmental science multiple choice question papers. Environmental science exam questions answers.
यहां पर्यावरण विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जो आपके कंपटीशन परीक्षाओं के लिए काफी लाभदायक होगा। आशा करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगेगी।

पर्यावरण विज्ञान से जुड़े प्रश्न और उत्तर

1. पर्यावरण ( Environment) क्या है?— हमारे चारों ओर का वातावरण, जो कि हमें व अन्य जीवधारियों को प्रभावित करता है
2. भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में हैं?— मध्य प्रदेश
3. पौधे अपनी खाध निर्माण प्रक्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) गैस वायुमण्डल से लेते हैं और बदले में जीवधारियों को सांस लेने के लिए मुक्त करते हैं।— ऑक्सीजन
4. कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड द्वारा कौनसा प्रदूषण होगा?— वायु प्रदूषण
5. बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड परीक्षा किस प्रदूषण को मापने के लिए की जाती है?— जल प्रदूषण
6. परॉक्सीएसेटिल नाइट्रेट (PAN) क्या है?— वायु प्रदूषक
7. राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?— नागपुर ( महाराष्ट्र )
8. वायुमण्डल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है?— पराबैंगनी किरणों से
9. वायुमण्डल में कौन-सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है?— नाइट्रोजन
10. आकाश नीला किसके कारण दिखाई देता है?— प्रकीर्णन के कारण
11. विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 5 जून
12. ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ता है या घटता है?— बढ़ जाता है
13. ‘पर्यावरण का दुश्मन’ किस वृक्ष को कहा जाता है?— यूकेलिप्टस ( सफेदा )
14. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है?— ग्रीन हाउस प्रभाव में सूर्य की किरणें पृथ्वी पर आ तो जाती है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड गैस के घेरे के कारण वापस नहीं जा पाती है
15. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन होना अनिवार्य है?— 33 प्रतिशत
16. ‘ग्रीन’ पीस क्या है?— पर्यावरण योजना
17. चिपको आन्दोलन के पीछे मुख्य उददेश्य क्या है?— वनों की सुरक्षा
18. भारत सरकार द्वारा केन्द्र में ‘पर्यावरण विभाग’ की स्थापना किस वर्ष की गई?— 1980 में
19. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP) का मुख्यालय कहाँ है?— नैरोबी ( केन्या )
20. फोटो कॉपी मशीन में कौन-सी गैस उत्पादित होती हैं?— ओजोन
21. विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?— पांडा
22. भारत का कौनसा राज्य ‘टाइगर राज्य’ के रूप में जाना जाता है?— मध्य प्रदेश
23. वन महोत्सव किसने प्रारम्भ किया था?— के. एम. मुंशी
24. विश्व वन्यजीव संरक्षण कोष कहाँ पर स्थित हैं?— सिवटजरलैण्ड
25. सबसे प्राचीन काल से उगाया जाने वाला फल वृक्ष कौन-सा है?— खजूर
26. सफोकेशन क्या है?— ऑक्सीजन की कमी का जीवों पर प्रभाव
27. जलवायु परिवर्तन में किन गैसों की मुख्य भूमिका होती है?— ग्रीन हाउस गैस
28. सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?— CFC ( क्लोरोफ्लोरोकार्बन )
29. ‘क्लोरोफ्लोरोकार्बन’ किन गैसों का संयुक्तरूप है?— क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC)
30. भूतल पर CFC का प्रयोग कहां होता है?— स्प्रेकैन डिस्पेन्सर, वातानुकूलकों, रेफ्रिजरेटरों, हेयर स्प्रे, शेविंग क्रीम, विविध सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में
31. ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रत्यक्ष परिणाम क्या होगा?— ग्लेशियर पिघलने लगेंगे
32. भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहा जाता हैं?— सुन्दरलाल बहुगुणा
33. सर्वाधिक जैवविविधता कहाँ पायी जाती है?— ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट
34. बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहाँ पर स्थित है?— लखनऊ
35. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?— 22 अप्रैल
36. भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है?— हाइड्रोजन
37. पर्यावरण का रक्षा कवच किसे कहा जाता है?— ओजोन परत
38. रेड डाटा बुक का सम्बन्ध किससे हैं?— विलुपित के संकट से ग्रस्त जीवों से
39. विश्व का सबसे प्रदूषित नगर कौन-सा है?— मैकिसको सिटी
40. एन्वायरॉनमेंट एजुकेशन फॉर किडस यूएसए में कहाँ पर स्थित है?— विस्कॉसिन
41. CNG की फुल फार्म क्या है?— कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
42. ध्वनि प्रदूषण कितने डेसीबल से माना जाता है?— 65 डेसीबल
43. जल प्रदूषण को मापने के लिए कौन-सा परीक्षण किया जाता है?— बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड
44. ताजमहल के पीले पड़ने तथा उसके क्षरण होने के मुख्य कारण क्या है?— अम्लीय वर्षा
45. मानव द्वारा निर्मित उपग्रह कहाँ स्थापित होते हैं?— ब्राह्म वायुमण्डल में
46. देश का पारिस्थितिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहां स्थित है?— बंगलौर ( कर्नाटक )
47. भारत का पर्यावरण शिक्षा केन्द्र कहाँ स्थित है?— अहमदाबाद ( गुजरात )
48. इंदिरा गांधी वानिकी अकादमी कहाँ स्थित है?— देहरादून
49. विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?— 21 मार्च
50. भारतीय वन सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?— देहरादून में
51. भारतीय वन प्रबंध संस्थान कहाँ है?— भोपाल में

No comments:

Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!

Powered by Blogger.