Facebook से हो सकती है, आपको ये Problems!


क्या आप जानते हैं की अधिक फेसबुक चलना आपको भारी पड़ सकता है (Side effects of Facebook in Hindi)

जैसा कि हम जानते हैं Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट बन चुका है। लेकिन आप यह नहीं जानते Facebook वेबसाइट पर पोस्ट को लाइक करना और स्टेटस को अपडेट करना आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है और इस पर हाल ही में अध्ययन भी किया जा चुका है।

जरूर पढ़े: भारत में उड़न तस्तरी (UFO) देखे जाने की 5 घटनाएं

negative effects of facebook on students positive effects of facebook negative effects of facebook on teenagers negative effects of facebook essay psychological effects of facebook side effects of facebook addiction facebook negative points negative effects of facebook on relationships


Facebook's side effect experiment at California University

सैन डियागो में स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के 1 सहायक प्रोफेसर, जिनका नाम प्रोफेसर होली शक्या है। उन्होंने इस पर एक अध्ययन किया है। प्रोफेसर होली शक्या और उनके सहयोगी साथियो ने लगभग 5,200 लोगों पर 3 स्टेप में कुछ अध्ययन किए और उस अध्ययन की मदद से कुछ ऐसे रिजल्ट्स बाहर निकाली है जो हमें हैरान कर देता है।

यहाँ पढ़ें: Adf.ly से घर बैठें पैसा कैसे कमाते हैं?

उन्होंने उनके स्वास्थ्य को चार स्केल और उनकी मानसिक संतुष्टि के लिए 10 स्केल निर्धारित किया और उसके साथ-साथ उन्होंने बॉडी मास इंडेक्स (Body Mass Index) संख्या का भी पता लगाया जिससे हैरान कर देने वाली बातें सामने आए।

negative effects of facebook on students positive effects of facebook negative effects of facebook on teenagers negative effects of facebook essay psychological effects of facebook side effects of facebook addiction facebook negative points negative effects of facebook on relationships


एक्सपेरिमेंट्स के रिजल्ट (Result of experiments)

एक्सपेरिमेंट के दौरान सभी लोगों ने अपना Facebook अकाउंट की अंदर तक की जानकारी देने की अनुमति शोधकर्ताओं को दी थी। इससे यह बात सामने आई कि जो लोग Facebook पर अधिक लाइट के चक्कर में रहते हैं।  उनके स्वास्थ्य और मानसिक विचार में बुरा असर पड़ता है।

शोधकर्ताओं ने बताया है की जो लोग Facebook पर सबसे ज्यादा पोस्ट अपडेट करते हैं, उनकी तुलना में कम करने वाले लोग ज्यादा खुश रहते हैं।

negative effects of facebook on students positive effects of facebook negative effects of facebook on teenagers negative effects of facebook essay psychological effects of facebook side effects of facebook addiction facebook negative points negative effects of facebook on relationshipsnegative effects of facebook on students positive effects of facebook negative effects of facebook on teenagers negative effects of facebook essay psychological effects of facebook side effects of facebook addiction facebook negative points negative effects of facebook on relationships

शोधकर्ताओं ने सलाह दिया है कि जो भी लोग इस प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, उन्हें Facebook दिन में एक से दो मिनट्स से ज्यादा उसे न करे या फिर अच्छा हो कि वह Facebook चलाना बंद कर दें और यह उनके लिए काफी अच्छा साबित होगा।

क्योंकि हर चीज का उपयोग वहीं तक अच्छा है, जहां तक की उसकी लत ना लग जाए एक बार किसी चीज की लत लग जाती है तो वह एक बीमारी का रूप धारण कर लेती है। अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगे तो इसको शेयर करना न भूले।

No comments:

Hindi Study वेबसाइट पर आपका स्वागत है. कृपया! कमेंट बॉक्स में गलत शब्दों का उपयोग ना करें. सिर्फ ऊपर पोस्ट से संबंधित प्रश्न या फिर सुझाव को लिखें. धन्यवाद!

Powered by Blogger.