What is Google I/O? [Know in Hindi]

google, io, 2018, event, conference,

Google I/O क्या है? All about Google I/O

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं. Google I/O एक वार्षिक सम्मेलन है. जो Google द्वारा आयोजित किया जाता है. जिसमें Google अपने प्रोडक्ट के बारे में डेवलपर के साथ जानकारी आदान प्रदान करता है.

Google I/O सम्मेलन हर वर्ष माउंट व्यू कैलिफ़ोर्निया में आयोजित किया जाता है. जिसमें गूगल के प्रोडक्ट से सम्बंधित भविष्य में आने वाली टेक्नोलॉजी के सुधार के बारे में बातचीत की जाती है.

Google Open Source Applications

जैसा कि हम जानते हैं Google के ज्यादातर प्रोडक्ट जैसे Android, क्रोम, क्रोम OS, APIs, Google वेब टूल कि, App इंजन आदि ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. इसलिए उस सम्मलेन में वहां डेवलपर को इसके बारे में और अधिक जानकारी दी जाती है. जिसकी मदद से Google के प्रोडक्ट पर और भी अच्छा और बेहतर तरीके से संसोधन एवं अपने विचार वहां शेयर किया जा सके.

History of Google

Google I/O की शुरुआत सुन् 2008 में की गई थी. जिसमें Google I/O का मतलब है. Google Input/Output हर साल की तरह सन 2018 में भी इसके बारे में जानकारी आदान प्रदान की जाएगी.

हर साल की तरह Google I/O और भी ज्यादा concept को लेकर चर्चा में रहता है. इसलिए इसमें प्रोग्रामर और सिक्योरिटी से संबंधित जैसी चीजों पर ज्यादा फोकस करता है. क्योंकि ऑनलाइन चीजें जितना ज्यादा सुरक्षित रहेंगे. उतना ही ये हमारे लिए ज्यादा अच्छा रहेगा.

आशा करता हूं Google I/O के बारे में यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अधिक जानकारी के लिए Google I/O के मेन पेज पर जाकर आप इसके बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं.

भारत उन्नति की राह पर कैसे बढ़ेगा?


 भारत में अगर देखा जाए तो समाज में धर्म और जाति लोगों को इस तरह से जकड़े हुए हैं की उनके दिमाग पर अभी भी काफी हद तक इसका प्रभाव देखने को मिलता है. इस लिए यह सोचना काफी ज्यादा जरूरी है कि "भारत उन्नति की राह पर कैसे बढ़ेगा?"

धर्म और जाति को उन्नति से जोड़ना.

हमें समझना होगा कि जब भी कोई बच्चा पैदा होता है. तो वह कोई धर्म जाति विशेष से तब तक नाता नहीं रखता जब तक हम उसके दिमाग में इन बातों को ना डाला गया हो. हम समाज में धर्म जाति के जाल में इस तरह से फंसे हुए हैं कि जब तक हम इस से बाहर नहीं निकलेंगे तब तक हम कभी भी उन्नति नहीं कर सकते.

इसलिए हमें यह चीज समझना होगा अगर भारत को हम उन्नत देशों की श्रेणी में देखना चाहते हैं. तो हमें यह छोटी सोच अपने अंदर से निकालनी होगी. कोई भी इंसान छोटा जाति की वजह से छोटा नहीं हो सकता. कोई भी इंसान उच्च जाति की वजह से महान नहीं हो सकता. बल्कि हमें व्यक्ति का उसके कर्मों के हिसाब से इस समाज में आकलन करना चाहिए.

उन्नत श्रेणी में स्थान बनने के लिए सही निर्णय लेना जरूरी है.

हम देश-विदेशों की बातें करते हैं और कहते हैं कि वह देश भारत से काफी आगे है और हमें सब संसाधन उन देशों जैसा चाहिए. लेकिन ऐसा होगा कैसे जब तक कि हम वही छोटी-सोच और धर्म-जाति की गलत मानशिकता इस समाज में लेकर चलते रहेंगे. इसलिए हमें इन चीजों का आज से ही त्याग कर देना चाहिए. किसी भी इंसान को उसके आचरण और ज्ञान के अनुसार आकलन करना चाहिए ना कि धर्म और जाति विशेष से.

राजनीतिक चलन भारत विकास में एक रोड़ा है.

हमारे देश का दुर्भाग्य है कि यहां के राजनीतिक नेता जाति धर्म का दुरुपयोग करके हमारे समाज पर अपना साम्राज्य स्थापित करते हैं. और लोगों को आपस में लड़ा कर अपने आपको राज गद्दी पर बैठाते. देखा जाए तो उन राजनीतिक नेताओं के लिए कोई धर्म कोई जात मायने नहीं रखता. उनको जहां ज्यादा मुनाफा दिखेगा. वहां जाकर उस स्थान के लोगों का चरण धोकर पानी भी पीना पड़े तो वह पिएगा. और एक बार जीत हासिल कर लेने के बाद वह आपको एक चींटी से भी तुच्छ प्राणी की तरह व्यवहार करेगा. इसलिए यह हमें जानना बहुत जरूरी है की सरकार कोई भी हो सबसे पहले हमें अपने आप को बदलना होगा तब जाकर धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा.

सपोर्ट करे उन लोगों का जो समाज के लिए अच्छा कर रहे है.

जो लोग आज समाज में गलत सोच और नियम का विरोध कर रहे है. लोग उनका बहिष्कार कर रहे हैं. हमें उनका बहिष्कार की जगह उन्हें सहायता प्रदान करनी चाहिए. वह इस समाज में और इस देश में एक अच्छा बदलाव लेकर आना चाहते हैं. यह लोकतांत्रिक देश है. इसलिए हमें ही इस देश को बदलना होगा.

इस विषय पर मेरा आखरी शब्द.

मैं आज यहां जो भी कुछ लिख रहा हूं. जो भी कुछ समझाना चाह रहा हूं. मुझसे पहले बहुत लोगों ने इस विषय पर लिखा और समझाने की कोशिश की. लेकिन बहुत कम लोगों तक ही वह समझ और एक अच्छी सोच पहुंच सकी है. अगर आपको मेरी बात अच्छी लगे तो इस वेबसाइट पेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर शेयर करिए. क्योंकि बदलाव जो है हम से ही शुरू होगा. जब तक हम नहीं चाहेंगे. तब तक बदलाव होना इस समाज में नामुमकिन है. आशा करता हूं. यह संदेश का सही अर्थ आप समझ चुके होंगे. धन्यवाद!

Top 5 Shooting Android Games 2018 [Hindi]

Download Best Shooting Android Games 2018


नमस्कार! दोस्तों, आपका हिंदी स्टडी वेबसाइट पर स्वागत है. आज मैं आपको Top 5 Shooting Android Games के बारे में बताने वाला हूं.जैसा कि हम जानते हैं शूटिंग टाइप के Android गेम काफी लोग पसंद भी करते हैं और इसलिए मैं आपके लिए कुछ ऐसे Android गेम बताने लेकर आया हूं. जिनकी ग्राफिक्स काफी ज्यादा अच्छा है और आपको खेल ने में कभी काफी मजा आएगा. तो चलिए जान लेते हैं. आखिर वह कौन-कौन से गेम है?

1. Cover art Sniper 3D Gun Shooter: Free Shooting Games - FPS

DOWNLOAD NOW

2. Cover Fire: Free Shooting Games

DOWNLOAD NOW

3. Kill Shot

DOWNLOAD NOW

4. Modern Combat 5: eSports FPS

DOWNLOAD NOW

5. Gun War: Shooting Games

DOWNLOAD NOW
आशा करता हूं. यह सारे गेम्स आपको बहुत पसंद आएंग. आपको इन गेम्स में से कुछ को जरूर ट्राई करना चाहिए.

पेड़-पौधों के क्षेत्र में सबसे छोटा और बड़ा | सामान्य ज्ञान

पेड़-पौधों में सबसे छोटा एवं बड़ा भाग

हिंदी स्टडी वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज यहां पर हम लोग पेड़ एवं पौधों के संबंध में सबसे छोटा एवं बड़ा भागों के बारे में बात करेंगे। जो हमारे सम्मान में विज्ञान की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

यहाँ पढ़े: वैज्ञानिक कारण - सामान्य ज्ञान (GK)

सामान्य ज्ञान

    • सबसे बड़ा पुष्प - रेफ्लेंशिया
    • सबसे छोष पुष्य - वोल्फीया
    • सबसे भारी लकड़ी - हार्विविया वनासा
    • सबसे हल्की लकड़ी - औक्रोमा लैगोपस
    • सबसे लम्बा वृक्ष - यूकिलिप्टस
    • सबसे बड़ा वृक्ष - सिकोया
    • सबसे बड़ा बीज - लोडोसिया
    • सबसे छोध बीज - ऑर्किड
    • सबसे बड़ा अंडा - साइकस
    • सबसे बड़ा पत्ती - विक्टोरिया रिजिया
    • सबसे छोटी पत्ती - वोल्फिया
    • सबसे बड़ा क्रोमोजोम - शैवाल
    • सबसे बड़ा फल - कटहल
    • सबसे छोटा फल - वुल्फिया
    • जीवित जीवाश्म - साइकस
    • सबसे छोरा शैवाल - क्लेमाइडोमोनास
    • सबसे बड़ा शैवाल - मैक्रोसिस्टीस
    • सबसे लम्बा आवृतबीजी वृक्षा - यूकेलिप्टस
    • सबसे छोटा आवृतबीजी - लेम्ना  
       जरूर पढ़े: विश्व से संबंधित सामान्य ज्ञान - GK Related to the World in Hindi

      McDonald's Success Story in Hindi

      mcdonald's success story in hindi, success story in hindi, mcdonald's success story, biography in hindi, kfc success story in hindi, in hindi, inspirational video in hindi, motivational video in hindi, success story, mcdonald's story, ray kroc story, life story of mcdonald in hindi, mcdonald's success, biography, motivational video, ray kroc, ray kroc biography, mcdonald's, success story of mcdonald's, kfc success story

      दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं - मैकडोनाल्ड के बारे में। मैकडोनाल्ड की शुरुआत कैसे हुई?  और ये इतना ज़्यादा कैसे सफल हुआ? मैकडोनाल्ड के बारे में ऐसी बातें जो आप शायद नहीं जानते। तो चलिए शुरू करते हैं।

      मैकडॉनल्ड्स की सफलता की कहानी

      जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं मैकडोनाल्ड के बर्गर और फ्रेंच फ्राइज काफी लाजवाब है। इसमें कोई शक नहीं कि इस का स्वाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

      अगर बात करें मैकडोनाल्ड की तो मैकडोनाल्ड कंपनी का बर्गर पूरी दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा सेवन किया जा रहा है। लगभग पूरी दुनिया में 100 मिलियन से भी ज्यादा हर रोज मैकडोनाल्ड बर्गर लोग खाते हैं।

      रिचर्ड मैकडोनाल्ड और मोरिस मैकडोनाल्ड

      Richard McDonald and Morris Macdonald
      Pic credit: www.historyvshollywood.com
      मैकडोनाल्ड की शुरुवात दो भाइयों ने की थी। जिनका नाम रिचर्ड मैकडोनाल्ड और मोरिस मैकडोनाल्ड नाम था। इन्होंने 1940 में इसकी स्थापना एक छोटे से दुकान के रूप में की थी। लेकिन शुरू के 8 सालों तक इनके बिजनेस से कोई ज्यादा फायदा नहीं मिला और उस समय की बात करें तो यह एक सिर्फ छोटा सा रेस्टोरेंट था। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने काम करने की तरीकों में बदलाव किया।

      इन सुधारों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह था कि ग्राहकों को कम से कम समय में बर्गर और फ्रेंच फ्राइज बेचना था। और इसी सुधार की वजह से काफी हद तक मैकडोनाल्ड प्रसिद्ध हुआ और धीरे-धीरे यह बढ़ता ही चला गया।

      मैकडोनाल्ड के बारे में मेरा experience.

      मैं अपनी बात करूं तो मैं खुद मैकडोनाल्ड में कई बार जा चुका हूं। और वहां का फूड मुझे काफी पसंद भी है। ज्यादातर मैं जब तब जाया करता था। जब मैं ग्रेजुएशन कर रहा था। उस समय दोस्तों के साथ महीने में एक बार जरूर Mcdonald जाया करता था। अगर आज की बात करें तो मैकडोनाल्ड के काफी ढेर सारे substitutes   मौजूद हैं। फिर भी मैकडोनाल्ड की बात ही कुछ और है। वह कहते हैं न ओल्ड इज गोल्ड.

      Ray Kroc की सफलता

      ray kroc, mcdonald's, kroc, ray, ray kroc biography, ray kroc (author), mcdonalds, the founder, ray kroc children, ray kroc movie, michael keaton, fast food, founder, burger, history, ray crock, the founder movie, restaurant, cheese, mlm, business, biography, fries, mcdonald's story, mcdonald's success story, burgers, food, mcdonald's (organization)
      Pic credit: wikimedia.org
      मैकडोनाल्ड के कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ Ray Kroc का था। क्योंकि इन्होने मैकडोनाल्ड कंपनी को एक छोटे से रेस्टोरेंट से इंटरनेशनल लेवल तक ले जाने में मदद की। इनका दिमाग बिजनेस के मामले में इतना तेज था कि वह पैसा कमाने की होड़ में मैकडोनाल्ड को आसमान की बुलंदियों तक ले गए। हालांकि उन्होंने कई चीजें गलत की, लेकिन बिजनेस में देखा जाए ईमोशनल फीलिंग के साथ आप बिजनेस नहीं कर सकते। अगर आपको बिजनेस में बड़ा करना है। तो उस को कामयाब करने के लिए एक जिद होनी चाहिए। जो कि Ray Kroc में कूट-कूट कर भरा हुआ था.
      McDonald’s की सफलता का राज है उसकी बर्गर की बेहतरीन क्वालिटी, फ़ूड की तेज़ डिलीवरी, सबसे कम लागत और सही कीमत।

      मैकडोनाल्ड की देखा-देखी न जाने कितनी फ़ूड कंपनियां खुल चुकी हैं और वे कम्पनियाँ भी काफी कुछ सीख कर काफी अच्छा काम कर रही हैं। दोस्तों यह थी। मैकडोनाल्ड के बारे में छोटी सी कहानी जो की एक सच्चाई पर आधारित है। यह जानकारी आपको कैसी लगी? अगर अच्छी लगी, तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करिएगा और नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताइएगा।

      Best Novels by Premchand in Hindi

      Best novels and books by Munsi Premchand in Hindi

      premchand novel godan pdf, premchand novel godan short summary in hindi, munshi premchand novel godan summary in hindi, munsi premchand novel godan, premchand novels hindi, premchand novel hindi pdf, premchand hindi novels godan, premchand hindi novelist, premchand hindi novel pdf download, premchand novels in hindi list, premchand novels in hindi prema, premchand ki hindi novels,
      Munsi Premchand (मुंशी प्रेमचंद)
      जैसा की हम लोग जानते हैं कि प्रेमचंद्र काफी प्रचलित और प्रसिद्ध लेखक(famous writer) माने जाते रहे हैं। उनकी कहानियां सबसे ज्यादा पसंद की गई हैं और उनकी कहानियों से काफी ज्यादा कुछ सीखने को मिला है। आज यहां पर आप जानेंगे कुछ ऐसे पुस्तकों के बारे में जो प्रेमचंद्र द्वारा लिखा गया है। जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है।

      इसे भी चेक करे: Best English Speaking Course Book in Hindi

      प्रेमचंद की लिखी हुई कई कहानियां हमने बचपन में पढ़ी होंगी। लेकिन कुछ ऐसी कहानियां है, जो अभी तक हम नहीं पढ़े। उन कहानियों को पूरा करने के लिए हम इन किताबों का सहायता ले सकते हैं. इन किताबों का लिंक कवर फोटो के नीचे दिया गया है। यह किताबें amazon.com पर उपलब्ध है। आप वहां जाकर इसे ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। 

      इसे भी चेक करे: Top 5 Motivational Books in Hindi

      1# प्रेमचंद्र द्वारा लिखित गोदान पुस्तक

      premchand of godan, read godan premchand online, godan of premchand in hindi, premchand godan pdf hindi, premchand prasad godan summary in hindi, premchand prasad godan in hindi, premchand prasad godan in hindi pdf, munshi premchand godan pdf, munshi premchand godan pdf in hindi, premchand godan review, premchand's godan review in hindi, godan premchand read online,
      Buy Now Link

      2# प्रेमचंद्र द्वारा लिखित कर्मभूमि पुस्तक

      karmabhumi-premchand pdf, premchand ki karmabhumi, karmabhoomi by munshi premchand, प्रेमचंद कर्मभूमि, premchand karmbhumi, karmabhumi by premchand, premchand karmabhumi hindi, karmabhumi by premchand in hindi, karmabhumi written by premchand, karmabhumi by premchand pdf, karmabhoomi premchand characters, karmabhoomi premchand free download,
      Buy Now Link

      3# प्रेमचंद्र द्वारा लिखित वरदान पुस्तक

      premchand vardan review, premchand vardan hindi, vardan premchand pdf, vardan premchand wiki, premchand story vardan in hindi, munshi premchand vardan summary, premchand ki kahaniya vardan, premchand ki kahani vardan, premchand vardan, vardan by premchand, vardan by premchand in hindi, vardan by premchand wikipedia, vardan premchand hindi summary,
      Buy Now Link

      4# प्रेमचंद्र द्वारा लिखित मानसरोवर पुस्तक

      Buy Now Link

      5# प्रेमचंद्र द्वारा लिखित पुस्तक (सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ)

      Buy Now Link

      मुंशी प्रेमचंद्र के इन पुस्तकों के बारे में आपको जानकारी कैसी लगी?

      आशा करता हूं। यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यह किताबें ऑनलाइन उपलब्ध है। आप लिंक के जरिए जाकर ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए हम से जुड़े रहिए। धन्यवाद!

      Happy Holi 2018 Wishes in Hindi

      Holi 2018 quotes, messages and wishes.

      जैसा की हम लोग जानते हैं। होली 2018 आने वाला है। इसलिए मैं आप सभी के लिए होली पर कुछ मैसेज फोटो बनाया हूं। जो शायद आपको अच्छा लगे। आप इन फोटो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। और होली की बधाई उन्हें दे सकते हैं।

      Holi wishes in Hindi

      happy holi 2018, happy holi, holi, holi 2018, happy holi 2018 wishes, special happy holi video 2018, happy holi 2018 wishes video, happy holi video, happy holi wishes, happy holi status, happy holi wishes 2018, happy holi 2018 video, happy holi video 2018, happy holi 2018 whatsapp video, holi wishes 2018, happy holi song, happy, happy holi video messages, happy holi shayari, happy holi whatsapp status, holi status 2018, happy holi 30 second video
      Happy Holi 2018 Quotes in Hindi

      happy holi, holi wishes, holi, happy holi wishes, happy holi 2018, happy holi video, happy holi 2018 wishes, holi wishes 2018, happy holi wishes 2018, happy holi 2018 wishes video, happy holi greetings, holi greetings, happy holi whatsapp status, happy holi shayari, holi 2018, happy holi status, holi whatsapp video, holi song, holi images, holi wishes & greetings, latest holi wishes, holi wishes images, wish u happy holi, happy holi images, happy holi status video
      Happy Holi 2018 Quotes in Hindi

      holi wishes in hindi, holi wishes 2018, holi wishes images, holi wishes video, holi wishes with my photo, holi wishes for new year, holi wishes sms, holi wishes 2018, holi wishes in hindi for family, holi wishes videos download, holi wishes, holi wishes in english, holi wishes and images,
      Happy Holi 2018 Quotes in Hindi

       holi wishes and quotes, holi wishes animations, holi wishes audio, holi wishes advance, holi wishes and pictures, holi wishes and sms, holi wishes and pics, holi wishes and wallpaper, holi advance wishes sms, holi wishes by name, holi wishes best, holi wishes bengali, holi wishes best quotes, holi wishes banner, holi wishes best sms, holi wishes best images, holi wishes by celebrity, holi wishes by email,
      Happy Holi 2018 Quotes in Hindi

       holi wishes best status, holi wishes cards, holi wishes corporate, holi wishes.com, holi wishes cartoon video, holi wishes clips, holi wishes cards in hindi, holi wishes card with name, holi wishes cartoon, holi wishes cute, holi wishes quotation, holi wishes download, holi wishes dp, holi wishes dp for whatsapp, holi dahan wishes, holiday wishes, holi dhuleti wishes, holi decent wishes, holi dahan wishes in marathi, holi greeting download, holi greeting designs, holi wishes english, holi wishes email,
      Happy Holi 2018 Quotes in Hindi

      Happy Holi 2018 Quotes in Hindi

       holi wishes ecards, holi wishes english messages, holi wishes editing, holi wishes english quotes, holi wishes editor, holi wishes edit name, holi greeting email, holi e greeting cards, holi wishes funny videos, holi wishes for lover, holi wishes for girlfriend, holi wishes for husband, holi wishes for whatsapp, holi wishes for boss, holi wishes for boyfriend, holi wishes for love, holi wishes for wife, holi wishes greetings, holi wishes graphics, holi wishes gif, holi wishes greetings cards, holi wishes gujarati, holi wishes greetings for facebook, holi wishes gf,
      Happy Holi 2018 Quotes in Hindi
      आपको यह होली पर मैसेज कैसे लगे? अगर आपको यह मैसेजेस अच्छे लगे. तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

      Free! Online Logo Kaise Banaye?

      Free mein online logo design kaise kare?

      Free! Online Logo Kaise Banaye?

      Jaise ki hum log jante hain logo website ki pehchan hoti hai. Agar aap kisi product, kisi service ya phir kisi website ko brand banana chahte hain to uske liye aap ko ek unique logo ki jarurat padti hai. Free! Online Logo Kaise Banaye? Agar kisi cheez ko branding karni ho toh uske liye logo bahut jaroori hai. Dosto aaj main is post mein bataunga ki kaise online apni website ke liye ya phir apne product ke liye free mein logo design kar sakte hain. 

      Yahan par main aapko kuch aise website ke baare mein bataunga. Jahan par jakar aap online free mein logo bana sakte hain. Toh chaliye shuru karte hain.

      #1 Logomaker.com

      LogoMaker
      Dosto yeh website logo designing ke liye meri nazar mein sabse jyada achcha hai. Kyonki is main aapko hazaro ki sankhya mein har category ke liye design mil jayega. Isliye yeh website logo designing ke liye favourite hai. Halaki jab aap logo design kar lete hain uske baad jab logo ko image may export karne jayenge. Toh website aap se paise mangega. Lekin agar aap small definition mein logo chahte hain to yeh website kafi achha hai. Kyunki small definition main  bhi aap logo ko utha kar uska background transparent karke apni website par istemal kar sakte hain.

      #2 Onlinelogomaker.com

      Online Logo Designer
      Dosto yeh website logo designing ke liye bilkul free hai. Aap yahan jaa kar saikado logo design mein se koi bhi apna design select karke. Apne naam se ya phir apne company ke naam se aap logo design kar sakte hain. Logo designing website ke list mein yeh website kafi jyada pasand kiya ja raha hai.

      #3 Freelogodesign.org

      Free online logo designing ke list mein ye bhi website shamil hai. Iss website par jakar bina register kiye directly apne liye logo design kar sakte hain. Yeh website istemal karne mein kaafi asaan hai aur aap apne according jis tarah se chahe us tarah se logon ko design kar sakte hain.

      Kya logo banane mein aapko koi problem aa rahi hai?

      Agar aapko logo designing mein kisi bhi prakar ki problem aa rahi hai. To aap neeche comment box mein hame bata sakte hain. Hum aapki puri madat karenge. Dhanyavad!

      मुझे फिर से वह दिन जीना है।

      न जाने क्यों मैं रुक सा गया हूं? क्या मुझे किसी चीज की इंतजार है? या कोई बात मुझे परेशान कर रही है? पता नहीं क्यों? आज वक्त कुछ रुका-रुका सा लग रहा है। जैसे मेरे पास समय ही समय हो. बहुत अकेला महसूस कर रहा हूं मैं। पता नहीं क्या ? जैसे लगते हैं सारे ख्वाब किसी ने समेटकर उड़ा ले गया हो। इर्ष्या न करने वाला और सरल व्यक्ति सौ वर्ष तक जीता है।

      मुझे फिर से वह दिन जीना है। 


      इच्छा इंसान को जिंदा रखती है पर मेरी इच्छा क्या है? भूल सा गया हूं, मैं पता नहीं क्यों अकेला सा हो गया हूं। आज का समय भी कैसा समय है हर तरफ झूठ और मक्कारी भरी हुई है। कोई भी व्यक्ति अपना काम निकलवाने के लिए झूठ बोलने से पीछे नहीं हटता। दिन प्रतिदिन इंसान समझदार तो होता जा रहा है। लेकिन झूठा धोखेबाज भी बनता जा रहा है।

      उसके पीछे का कारण क्या है इसके पीछे का कारण यही हो सकता है कि जो हमारे पूर्वज हमें सिखाएंगे उसी को हम आगे तक ले जाएंगे और यह बात जानकर हैरानी नहीं होगी की वंशज हमेशा अपने पूर्वज से हर काम में ज्यादा ही कार्यरत रहते हैं। तो क्या संसार ऐसे ही चलेगा।

      दुनिया इन लोगो के दम पर चलती है.

      नहीं ऐसा नहीं है, आज के समय में भी कई ऐसे इंसान है जो रुतबा, पैसों और धन के लालच से परे है। उनको इन चीजों का कोई भी लालच नहीं। वह बस अपनी जीविका चलाने मात्र के लिए धन का उपयोग करते हैं तथा अपने कार्य में कर्मनिष्ठ रहते हैं। शायद ऐसे ही लोगों की वजह से यह दुनिया चल रही है। नहीं तो कब की है दुनिया तबाह हो जाती। आप दूसरों से कमज़ोर नही हैं (सफलता का सूत्र)

      मैं यह बातें क्यों लिख रहा हूं। मुझे नहीं पता बस आज मुझे यह लिखने का मन कर रहा है। शायद कोई बात आज मुझे लग गई है। पता नहीं क्यों? मैं बहुत जल्दी इमोशन में बह जाता हु? सब कुछ जानते हुए भी किसी पर  भरोसा क्यों कर लेता हूं,  यह जानते हुए भी कि वो धोखा देगा।

      मुझे बदलना होगा।

      शायद मैं अकेला हार जाऊंगा। लेकिन मुझे लड़ना होगा इस संसार की तमाम बुराइयों से मुझे लड़ना होगा और इन बुराइयों से लड़ने से पहले मुझे अपने अंदर की बुराइयों को बाहर निकालना होगा। क्योंकि आध्यात्मिक सुख का अनुभव में बहुत पहले कर चुका हूं और वह सुख इस दुनिया में सभी सुखों से सबसे सर्वर पर है। जीवन से जुड़े कुछ सत्य वचन (True Facts About Life in Hindi)

      क्यों कि आध्यात्मिक जीवन सात्विक, शुद्ध और सकारात्मक विचारों से परिपूर्ण है। ऐसी जिंदगी को कौन नहीं जीना चाहेगा फिर से। लेकिन उसके लिए मुझे पहले अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। मुझे कुछ करके दिखाना होगा। शायद यही सही वक्त है। मैं कैसे भूल गया जबकि मैंने खुद ही कहा था कोई समय उचित नहीं होता है। और कोई समय बुरा नहीं होता। जब आंख खुले तभी सवेरा। समय की कदर मुझे करनी होगी वरना समय मुझे अपना महत्व दिखाकर मुझे बहुत पीछे छोड़ देगा। जहां सिर्फ निराशा के अलावा मुझे कुछ नहीं मिलेगा।

      जीवन के मायने मुझे फिर से याद करने होंगे। सब कुछ फिर से सही होगा और वह फिर से लिखा जाएगा।

      About Quick Heal Technologies in Hindi

      Quick Heal Technologies कंपनी के बारे में पूरी जानकरी हिंदी में

      quick heal, company, ceo, india
      जैसा की हम लोग जानते हैं कि Quick Heal Technologies Ltd आईटी सिक्योरिटी सुविधा प्रदान करने के मामले में जाना माना नाम है। जिसका मुख्यालय पुणे, भारत में स्थित है। कंपनी को पहले CAT Computer Services (P) Ltd के नाम से जाना जाता था और सन् 1995 में कंप्यूटर सेवा केंद्र के रूप में शुरू किया गया था। 2007 में कंपनी का नाम बदलकर क्विक हील टेक्नोलॉजीज प्राइवेट के रूप में बदल दिया गया था। About Quick Heal Technologies in Hindi.

      यहाँ पढ़े: Web Hosting Kya Hai?

      कंपनी उपभोक्ताओं, सर्वर, क्लाउड कंप्यूटिंग वातावरण और छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए सुरक्षा सॉफ़्टवेयर विकसित करती है और सीधे ग्राहकों को या उसके सहयोगी चैनल के माध्यम से उत्पाद बेचती है। कंपनियों के उत्पादों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाता है और अन्य समान उत्पादों के मुकाबले सुविधाओं और क्षमताएं होती हैं।

      Quick Heal कंपनी का लक्ष्य

      इंटरनेट और डिजिटल दुनिया मानव जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। डिजिटल जानकारी भंडारण और संचार के भौतिक माध्यमों पर ले जा रहा है। इसका स्वाभाविक रूप से अर्थ है कि डिजिटल एक्सेस के साथ डिजिटल सुरक्षा के साथ होना चाहिए।

      यहाँ पढ़े: अपने Facebook अकाउंट को हैकिंग से कैसे बचाए?

      Quick Heal Technologies Ltd. उन सुरक्षा प्रणाली में शामिल हैं। जिनका उपयोग ऑनलाइन और मोबाइल दुनिया में आपकी पहचान, संपत्ति और तकनीक को सुरक्षित करने के लिए किया जा सकता है।

      कंपनी के स्थापना के बाद से, कंपनी का लक्ष्य ग्राहक को इंटरनेट पर साइबर हमलों से बचाने और बाहरी हैकर्स द्वारा घुसपैठ करने से रोकना है। Quick Heal कंपनी डिजिटल सुरक्षा समाधान प्रदान करने के लिए काम करते हैं। जिसमें एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर, फायरवॉल, एंटीस्पायवेयर और डेटा संरक्षण शामिल हैं। इस लिए हम लोग ये कह सकते है की क्विक हील एक काफी अच्छी भारतीय कंपनी है।

      आपको Quick Heal कंपनी के बारे में जानकरी कैसी लगी? निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताईयेगा।

      Cheap and Best Tripod Stand in India

       Buy cheap and best tripod stand

      आप सभी का Hindi Study वेबसाइट पर स्वागत है। जैसा कि आज हम लोग देख रहे हैं कि YouTube के दुनिया में लोग बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। क्योकि YouTube एक अच्छा प्लेटफॉर्म बन चुका है। जहां पर लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं। आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो YouTube क्रिएटर हैं। आप यहाँ "Cheap and Best Tripod Stand in India" के बारे में जानेंगे।

      अगर आप एक YouTube creator हैं और आप tripod लेने की सोच रहे हैं। लेकिन आपके मन में कई तरह के सवाल हैं कि कौन सा tripod ज्यादा अच्छा है कौन सा tripod बेकार है। तो वह सारी सवालों का जवाब यहाँ पर आपको मिल जायेगी। आपको कुछ ऐसे ट्राइपॉड के बारे में बताऊंगा जो आपको ऑनलाइन काफी सस्ते दाम में मिल जाएगा और वह आगे तक आपके काम आएगा।

      Universal Table Tripod Stand (Cheap and Best)

      Cheap and Best Tripod Stand in India
      Universal Table Tripod Stand
      अगर आप का बजट काफी कम है। तो आप टेबल ट्राइपॉड ले सकते हैं। टेबल ट्राइपॉड काफी सस्ते दाम में आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। टेबल ट्राइपॉड का फोटो मैंने नीचे दे रखा है। आप इसको देख सकते हैं और इस प्रोडक्ट को चेक करने के लिए नीचे मैंने एक लिंक दे रखा है। आप वहां पर जाकर इस प्रोडक्ट के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

      यहाँ देखे: Top 5 Headphones with Mic (Under ₹ 500/-)

      tripod, best tripod, cheap tripod, best cheap tripod, best, best budget tripod, best tripod for youtube, unboxing, budget tripod, tripod stand for camera, best cheap tripod for vlogging, best budget tripod stand, cheap tripod india, tripod stand, tripod review, india, budget, the best tripod, best budget tripod for dslr, hindi, mobile stand, tripod for mobile, tripod stand for dslr camera, best budget video tripod, best budget mini tripod
      Universal Table Tripod Stand [Check Here]

      यह ट्राइपॉड काफी पोर्टेबल है। वजन में काफी हल्का है और काफी ज्यादा फ्लेक्सिबल है। इस ट्राइपॉड का मटेरियल काफी अच्छा है। तो इस बात की आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है। आप इस ट्राइपॉड पर अपने फोन को या फिर कैमरे को काफी आसान तरीके से सेट करके अपना वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

      Tripod Stand for Mobile Phones, DSLR Camera and Action Camera

      tripod, best tripod, cheap tripod, best cheap tripod, best, best budget tripod, best tripod for youtube, unboxing, budget tripod, tripod stand for camera, best cheap tripod for vlogging, best budget tripod stand, cheap tripod india, tripod stand, tripod review, india, budget, the best tripod, best budget tripod for dslr, hindi, mobile stand, tripod for mobile, tripod stand for dslr camera, best budget video tripod, best budget mini tripod
      MobileGear Tripod Stand Compatible with Multiple Devices
      दूसरे नंबर पर यह ट्राइपॉड आता है। यह ट्राइपॉड आप आसानी से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको आप छोटा बड़ा कर सकते हैं। अपने हिसाब से इसकी ऊंचाई को सेट करके अपना वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह वेट में काफी कम है और आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।

      यहाँ देखे: Cheap and Best Action Camera

      tripod, best tripod, cheap tripod, best cheap tripod, best, best budget tripod, best tripod for youtube, unboxing, budget tripod, tripod stand for camera, best cheap tripod for vlogging, best budget tripod stand, cheap tripod india, tripod stand, tripod review, india, budget, the best tripod, best budget tripod for dslr, hindi, mobile stand, tripod for mobile, tripod stand for dslr camera, best budget video tripod, best budget mini tripod
      MobileGear Tripod Compatible with Multiple Devices [Click Here]
      जैसा कि आप देख सकते हैं। इस ट्राइपॉड की जो लंबाई है फोटो में दिखा दी गई है और अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें और इस प्रोडक्ट के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तथा इसको आप ऑनलाइन परचेस भी कर सकते हैं।

      Best Tripod Stand (My Experience)

      tripod, best tripod, cheap tripod, best cheap tripod, best, best budget tripod, best tripod for youtube, unboxing, budget tripod, tripod stand for camera, best cheap tripod for vlogging, best budget tripod stand, cheap tripod india, tripod stand, tripod review, india, budget, the best tripod, best budget tripod for dslr, hindi, mobile stand, tripod for mobile, tripod stand for dslr camera, best budget video tripod, best budget mini tripod
      Best Tripod [Click Here]
      यह ट्राइपॉड तीसरे नंबर पर आता है। क्योंकि यह ट्राइपॉड मैंने खुद इस्तेमाल किया है और यह ट्राइपॉड अब तक का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस लिस्ट में अकाउंट होता है। क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस ट्राइपॉड को खरीद रखा है। अगर आपको विश्वास नहीं होता तो आप फोटो के नीचे दिए गए लिंक पर जाकर इस रिपोर्ट के बारे में आप और ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। तथा इसका रिव्यू भी आप देख सकते हैं। मैं इस ट्राइपॉड को लेने के लिए recommend करूंगा क्योंकि यह ट्राइपॉड लॉन्ग टर्म यूज़ के लिए काफी अच्छा है। इसलिए अगर आप एक प्रोफेशनल YouTube क्रिएटर बनना चाहते हैं। तो आपको इस ट्राइपॉड को जरूर ले लेना चाहिए।

      ट्राइपॉड के बारे में कंक्लूजन

      Tripod को लेकर मैं यही कहना चाहूंगा। अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर है या फिर वीडियो कंटेंट क्रिएटर है। तो आपको एक tripod को जरूर ले लेना चाहिए। क्योंकि ट्राइपॉड हमें अच्छे फोटोग्राफी और वीडियो कैप्चरिंग में काफी अच्छा मदद करता है। तो अपनी क्वालिटी को बढ़ाने के लिए हमें ट्राइपॉड का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 

      दोस्तों हिंदी स्टडी वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस वेबसाइट पर ऐसे ही कुछ सस्ते और यूज़फुल प्रोडक्ट के बारे में बताता रहता हूं। अगर आपको और भी अधिक जानकारी चाहिए ट्राइपॉड के बारे में या फिर किसी अन्य प्रोडक्ट के बारे में तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताइएगा। मैं आपकी पूरी मदद करूंगा।

      कीवर्ड रिसर्च कैसे करते है?

      Keyword Research Kaise Karte Hain?

      keyword research in hindi, keyword research, how to do keyword research in hindi, how to use google keyword planner in hindi, keyword planner, understanding keyword research for seo, seo keyword research basics, how to do keyword research, seo in hindi, seo keyword research, google keyword planner, keyword, keyword research for seo, keyword research tool, how to do keyword research for seo, keyword research tools

      जैसा की हम लोग जानते हैं कि कीवर्ड रिसर्च सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए काफी जरूरी टूल होता है। इसलिए आज मैं यहां एक वीडियो शेयर करने जा रहा हूं। जिसकी मदद से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। इस वीडियो में मैंने तीन वेबसाइट के बारे में बता रखा है। जिनकी मदद से आप सही कीवर्ड का को यूज करके अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। और अपनी earning यानी कि सीपीसी रेट भी बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं। आखिर वह तरीका क्या है।

      Keyword research tutorial in Hindi

      वेबसाइट के नाम 

      • Keyword Tool
      • Keyword Planner by Google AdWords  
      • RapidTags
      दोस्तों! सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं. आशा करता हूं किवर्ड रिसर्च कैसे किया जाता है? आपको पता चल गया होगा.

      2018 में successful ब्लॉगर कैसे बने?

      2018 में सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए ट्रिक्स और टिप्स

      जैसा कि हम जानते हैं कि नया साल के साथ-साथ ब्लॉगिंग के फील्ड में काफी ढेर सारे चेंज देखने को मिले हैं। कई ब्लॉगर इस बात से नाराज हैं कि पिछले साल जो भी उन्होंने ब्लॉगिंग फील्ड में काम किया उसका सही या फिर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। यहाँ हम लोग 2018 में successful ब्लॉगर कैसे बने? इस बात पर फोकस करेंगे।
      Successful Blogger 2018
      आज मैं इस आर्टिकल में 2018 में ब्लॉगिंग के फील्ड में अच्छा रिजल्ट गेन करने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहा हूं। जिसे अगर आप फॉलो करते हैं। तो ज्यादा से ज्यादा आप ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं और Google पर अच्छा सर्च रिजल्ट पा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

      Blogging के लिए सही टॉपिक (Niche) सेलेक्ट करे.

      जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं। आज के समय में Google specific topic पर बना हुआ वेबसाइट ज्यादा पसंद करता है। जिसे हम लोग माइक्रोब्लॉगिंग कहते हैं। स्पेसिफिक टॉपिक पर बना हुआ ब्लॉग या फिर वेबसाइट गूगल सर्च इंजन काफी आसान तरीके से समझ लेता है और उन वेबसाइटों को काफी अच्छा रैंक देता है।
      Blogging Niche
      इसलिए अगर आप कोई नया ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको कोई भी एक टॉपिक सेलेक्ट करके उसी पर ब्लॉग बनाना चाहिए और उसमें जितने भी आप आर्टिकल लिखें। उसी टॉपिक पर लिखिए। जिससे आपकी वेबसाइट काफी जल्दी और कम समय में Google पर अच्छे rank पर आ जाएगी। जिसकी मदद से आप काफी ज्यादा अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक पा सकते हैं और एडवर्टाइजमेंट के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

      Website page authority में सुधार करे

      Website page authority
      जैसा कि हम जानते हैं सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन वेबसाइट के लिए काफी जरूरी हो गया है और और यह इसलिए जरूरी है। क्योंकि Google website page authority को ज्यादा अहमियत दे रहा है। इसलिए कोशिश करिए कि हाई पेज रैंक वाले वेबसाइट पर ही अपना बैंक लिंक बनाइए और कोशिश करिए कि कम कीवर्ड का इस्तेमाल करें। ज्यादा कीवर्ड का इस्तेमाल करने से गूगल सर्च इंजन को लगता है कि यह स्पैम हो रहा है। जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग काफी डाउन हो सकती है। जो कि आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे।

      सोशल वेबसाइट पर शेयर करिए

      Social Site Sharing
      अगर सोशल नेटवर्क की बात करें तो हमारे ब्लॉक के आर्टिकल्स को समय समय पर सोशल साइट्स पर शेयर करना बहुत जरूरी है। ताकि जितने भी सोशल साइट यूजर्स हैं वह आपके ब्लॉग तक पहुंच सके। आप को यह भी कोशिश करनी चाहिए कि अपने किसी भी एक आर्टिकल में आपके ब्लॉग के अन्य आर्टिकल के लिंक को शामिल करिए। जिससे आपके पेज की वैल्यू बढ़ जाती है।
      कोशिश करिए जहां से भी आप कोई भी कोंटेक्ट उठाते हैं या फिर जहां से भी आप इंफॉर्मेशन प्राप्त करते हैं। उसको क्रेडिट देना ना भूलिए। आप जितना ज्यादा क्रेडिट दीजिएगा और जितना अच्छा content लिखिएगा। Google उतना ही आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉक को महत्व देगा। इसका मतलब यह है कि वह आपकी वेबसाइट का पेज रैंक बढ़ जाएगा। जिसकी मदद से आप की वेबसाइट गूगल सर्च इंजन पर टॉप रिजल्ट में आना शुरू हो जाएगी।

      IP Address Track होने से कैसे बचे?

      ip address, hide ip address, hide ip, ip, how to change ip address, how to hide ip address, hide ip address free, hide my ip, make ip hide, how to get ip address, change ip address, how to change your public ip address, change ip address android, ip address kya hota hai, how to check ip address in windows 10 hindi, how to check ip address in windows 10, how to check my computer ip address, ip address tutorial, change ip address without software

      जैसे की हम लोग जानते है कि जैसे ही हम अपना कंप्यूटर Internet से कनेक्ट करते हैं। तो Internet पर हमारे कंप्यूटर का IP Address चला जाता है।  जिससे वह हमारी लोकेशन Track कर सकता है। लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि Internet उनके लोकेशन को Track ना करें और इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करने लगते हैं।

      IP Address को Track होने से बचे

      हालांकि, इसके उपाय आज के समय में Internet पर उपलब्ध है। लेकिन मैं उन तरीकों के बारे में बात नहीं करने वाला। मैं आज आपको कुछ ऐसा सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपनी लोकेशन को Track  होने से बचा सकते हैं। और अपनी प्राइवेसी मेंटेन कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं। आखिर वह कौन कौन से सॉफ्टवेयर है। जिनकी मदद से हम अपनी IP Address को Track होने से बचा सकते हैं।

      यहाँ पढ़े: अपने Facebook अकाउंट को हैकिंग से कैसे बचाए?

      1. Hide My Ass VPN

      hide ip, how to hide ip address, ip, hide ip address, how to hide your ip address, hide my ip, vpn, hide, how to change ip address, how to hide my ip, how to hide ip, hide my ip address, ip address, how, address, free, to, hide my ip free, how to, change ip address, change ip, make ip hide, hide my ip address free, hide my ip online, hide your ip, windows, anonymous, ip address (api), hack, computer, tutorial, proxy, software, change, your, hacking, change ip address android
      Check: Hide My Ass
      Hide My Ass वीपीएन एक virtual निजी नेटवर्क है। जो आपको अपने कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच एक एन्क्रिप्टेड कनेक्शन बनाकर दुनिया में कहीं से भी अज्ञात रूप से और सुरक्षित रूप से इंटरनेट ब्राउज़ करने की अनुमति देता है।

      यहाँ पढ़े: फ्री में मोबाइल फ़ोन के जरिये अपना वेबसाइट बनाये।

      2. Hide My IP

      hide ip, how to hide ip address, ip, hide ip address, how to hide your ip address, hide my ip, vpn, hide, how to change ip address, how to hide my ip, how to hide ip, hide my ip address, ip address, how, address, free, to, hide my ip free, how to, change ip address, change ip, make ip hide, hide my ip address free, hide my ip online, hide your ip, windows, anonymous, ip address (api), hack, computer, tutorial, proxy, software, change, your, hacking, change ip address android
      Check: Hide My IP
      गुमनाम रूप से सर्फ करें, हैकर से अपने आईपी पते को प्राप्त करने से रोकें, गुमनाम ईमेल भेजें, और अपने इंटरनेट कनेक्शन को एन्क्रिप्ट करें। अपने आईपी को छिपाने के साथ अपना आईपी बदलकर अपनी ऑनलाइन गोपनीयता को सुरक्षित रखें।

      3. Cyber Ghost

      Check: CyberGhost
      साइबरहोस्ट दुनिया के सबसे विश्वसनीय गोपनीयता और सुरक्षा समाधानों में से एक का निर्माता है। कंपनी पूरे विश्व में 15 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं की ऑनलाइन उपस्थिति को सुरक्षित और गुमनाम करती है। सायबरहोस्ट ने एक बुनियादी मानव अधिकार के रूप में गोपनीयता को रोक दिया, भविष्य के लिए नया उपयोगकर्ता-उन्मुख क्रिप्टो-टेक्नोलॉजी निर्माण करते समय एक पारदर्शिता रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए उद्योग में पहला है।

      4. ExpressVPN

      Check: ExpressVPN
      वीपीएन प्रॉक्सी पर स्विच करके अपना भौगोलिक स्थान बदलें ExpressVPN एक विश्वसनीय आईपी परिवर्तक है। जो आपके आईपी पते को एक अलग देश में वास्तव में रखकर छुपाता है। दुनिया भर के 94 देशों में एक्सप्रेस वीपीएन नेटवर्क के नेटवर्क के साथ, आप तुरंत अपनी गोपनीयता की रक्षा करना शुरू कर सकते हैं।

      आशा करता हूं। यह जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। और इन सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने IP एड्रेस को चेंज कर सकते हैं। या फिर हाइट कर सकते हैं।

      बारिश के पानी के फ़ायदे (जल चिकित्सा)

      Rain water on leave.
      बारिश का पानी न केवल पीने के लिए सर्वोत्तम है, बल्कि औषधीय गुणों से युक्त है। व जल में सोम रस अन्य समान रस मिलाकर पीने से व्यक्ति दीर्घायु और तेजस्वी होता है।

      बारिश के पानी के फ़ायदे: जल तव्चा की कांति और शरीर के सौंदर्य में वृद्धि करता है। यह पैरों तथा आखों के सभी रोगों को दूर करता है। सभी प्रकार के रोग जल चिकित्सा द्वारा दूर किए जा सकते हैं। अथर्ववेद में कहा गया है कि जल स्वयं एक औषधि है। जलोत्पन्न हर वस्तु औषधि समान प्रभाव रखती है।

      बारिश के पानी के फ़ायदे

       जल चिकित्सा से कटे व जले अंग व घाव ठीक हो जाते हैं। आधुनिक चिकित्सा शास्त्रियों के अनुसार जले अंगों पर शीतल जल डालना चाहिए। घावों को परिष्कृत जल से धोने पर लाभ मिलता है। पीड़ित अंग की जल चिकित्सा करने के लिए उसे शुद्ध पानी से अच्छी तरह धोएं या पानी में पीड़ित अंग को डुबो दें। पीड़ित अंग पर जल छिड़काव करें। इस प्रयोग से अंग रोग मुक्त होता है।

      जल से भरे टब में नहाने से शरीर के रोगी अंग ठीक होते हैं। जल का शरीर के पीड़ित अंग पर लगातार धीमा धीमा शुभ प्रभाव होता है।

      यहाँ पढ़े: About Junk Foods in Hindi - जंक फ़ूड के बारे में
      अपच या अजीर्णता को ठीक करने के लिए शरीर के नाभि से जांघों तक के भाग को ताजे पानी में डुबो दें।

      जल में बैठे-बैठे शरीर के इस भाग को स्वच्छ कपड़े से रगड़ें। इससे कब्ज दूर होती है। पेट की अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं। अवरुद्ध रक्त संचार के कारण होने वाली सभी प्रकार की बीमारियां भी दूर होती हैं। 

      जल चिकित्सा

      तीव्र ज्वर से पीड़ित व्यक्ति के माथे पर ठंडे पानी से भिगोया कपड़ा रखने से ज्वर तेजी से उतरता है। रोगी शीघ्र चंगा हो जाता है।

      सोने से पहले पैरों के पंजे ठंडे पानी से धोने से रात को बुरे सपने नहीं आते। लिंग या योनि को ठंडे जल से धोने से
      स्वप्नदोष आदि से छुटकारा मिलता है।

      जो लोग रोज स्नान करते हैं, उन्हें त्वचा का रोग कम होता है।

      लाल फिटकरी पर स्वच्छ जल डालकर तैयार किया। लोशन आंखों के सभी रोगों में लाभ पहुंचाता है।

      रुई समान बर्फ को गुड़ में मिलाकर खाने से पेट के सभी कीड़े मर जाते हैं।

      अगर किसी व्यक्ति को बिच्छू काट ले, तो पीड़ित अंग पर लगातार पानी डालें आराम मिलता है।

      यहाँ पढ़े: हमें सुबह के नाश्ते में क्या खाना चाहिए?
      वर्षा जल में नहाने से सभी प्रकार के त्वचा रोगों से मुक्ति मिलती है। यह सौर देशों और चुभती घमौरियों को ठीक करता है।

      समुद्र के खारे पानी में नहाने से त्वचा के सभी रोग ठीक होते हैं। यह रक्त संचार को दुरुस्त करता है तथा पाचन शक्ति को बढ़ाता है।

      रोज कम से कम दो लीटर पानी पीने से बहुत से रोग दूर होते हैं। जल हमारे शरीर में मौजूद विपैले तत्वों को घोल लेता है तथा मूत्र व पसीने के रूप में शरीर से बाहर निकालता है। कब्ज व पेट संबंधी रोग ठीक हो जाते हैं।

      पेय जल को पीने से पहले रंगीन कांच की बोतलों में रखने से रंग विशेष की मात्रा बढ़ायी जा सकती है। इस सिद्धांत का रंग चिकित्सा और सौर किरण-चिकित्सा में खूब प्रयोग होता है।

      बीमा (Insurance) क्या है? (फायदे एवं प्रकार)

       बीमा (Insurance) के बारे में पूरी जानकारी.

      car insurance, insurance companies, car insurance quotes, auto insurance, car insurance companies, auto insurance companies, auto insurance quotes, homeowners insurance, cheap auto insurance, the general insurance, car insurance quotes online.

      जैसा की हम लोग जानते हैं कि बीमा (Insurance) के बारे में अक्सर हम अपने घर में अपने बड़ों से या फिर कुछ दोस्तों के बीच बात करते सुनते हैं। 

      काफी लोग के मन में अक्सर यह सवाल होता है। आखिर बीमा (Insurance) होता क्या है? और इससे क्या फायदे हैं? बीमा (Insurance) शब्द हमें हर जगह कहीं ना कहीं वेबसाइट पर या फिर बैंक में जाने पर इसका एडवर्टाइजमेंट हमें दिख जाता है।

      अगर आप वाकई इंश्योरेंस के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर इंसुरेंस क्या होता है? और इससे हमें क्या फायदे हैं? तो आज इस वेबसाइट पर आप बीमा (Insurance) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

      बीमा (Insurance) का मतलब यह होता है कि ऐसी व्यवस्था जिसकी मदद से बीमा कंपनी (Insurance Company) आपके साथ हुए, किसी भी प्रकार का नुकसान की भरपाई जैसे मेडिकल ट्रीटमेंट, एक्सीडेंट या मृत्यु के पश्चात आपके परिवार को रिकवरी यानी मुआवजा देने की गारंटी देती है।

      इंश्योरेंस कंपनियां यह मुआवजा काफी जांच पड़ताल के बाद देती हैं। क्योंकि अक्सर कुछ बिजनेसमैन इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। इसलिए काफी अच्छे तरीके से जांच पड़ताल करना, इंश्योरेंस कंपनियों के लिए बहुत जरूरी होता है।

      बीमा कराने का फ़ायदा (Benefits of Insurance)

      देखा जाए तो इंश्योरेंस कंपनी हर किसी की मदद करता है। चाहे वह कितना भी गरीब हो चाहे वह कितना भी धनी हो. और आज के समय में इंश्योरेंस हर एक व्यक्ति के लिए बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि समय कभी भी एक दिशा में नहीं चलता। कभी भी किसी के साथ कुछ भी हो सकता है। इसीलिए आपको अपने धन, सामानों आदि कीमती वस्तुओ का इंशुरेंस कराना बहुत जरूरी है। इंसुरेंस हमारी किस तरह से मदद करता है? यह हम आगे जानेंगे।

      वैसे देखा जाए तो बीमा कंपनी कई प्रकार के होते हैं। और अलग अलग तरह की बिमा की सेवा प्रदान करते हैं।

      बीमा (Insurance) के प्रकार (Types of Insurance)

      भिन्न-भिन्न प्रकार के इंसुरेंस या फिर बीमा कराने के अलग अलग फायदे आपको हो सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ उपयोगी और महत्वपूर्ण बीमा के बारे में बताएं गया है। जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है और आपको इसके बारे में अवश्य जानना चाहिए।

      जीवन बीमा योजना (Life Insurance Policy)

      सबसे पहले आता है जीवन बीमा योजना, तो चलिए जान लेते हैं। जीवन बीमा योजना क्या है? और यह कैसे काम करता है? और इसके क्या-क्या फायदे हैं?

      जीवन बीमा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जिसने अपना जीवन बीमा करा रखा है। उसकी मृत्यु के पश्चात उसके नॉमिनी को बीमा कंपनी के शर्तों एवं नियमों के अनुसार पैसे दिए जाते हैं। ज्यादातर लोग यह बीमा अपने परिवार के सुरक्षा लिए कराते हैं। 

      अगर आप ज्यादातर सफर करते हैं या फिर भीड़भाड़ जगह पर ट्रैवल करते हैं या फिर आपको लगता है कि आपको अपना जीवन बीमा करा लेना चाहिए। तो कृपया आपको अपना जीवन बीमा अवश्य ही करा लेना चाहिए। भगवान ना करे आपके साथ अगर कुछ हो जाता है। उसके बाद आपके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उस कंडीशन में जीवन बीमा कंपनी आपकी काफी सहायता करेगी।

      दुर्घटना बीमा योजना (Accident Insurance Scheme/Policy)

      इस बीमा के अनुसार अगर आप का किसी कारणवश से दुर्घटना हो जाता है। उस कंडीशन में आपको इसका फायदा मिल सकता है। यह फायदा आपके मेडिकल ट्रीटमेंट में आ रहे भारी खर्चों को काफी हद तक कम कर सकता है। इस पॉलिसी के अंतर्गत अगर किसी व्यक्ति को चोट लग जाता है या फिर वह किसी प्रकार से विकलांग हो जाता है। तो कंपनी की पॉलिसी एवं नियमों के अनुसार उसके हॉस्पिटल का पूरा खर्चा या फिर अगर उसकी मृत्यु हो जाती है। तो उसका मुआवजा उसके परिवार को दी जाती है। 

      अगर आप के साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है। तो उसका पूरा खर्चा बीमा कंपनी उठाती है। इसीलिए आप कभी भी अपना बीमा कराइए तो उसके पॉलिसी को पूरी तरह से पढ़ लिया करिए। कि मुआवजा के समय बीमा कंपनी आपको कितना पर्सेंट तक का मुआवजा देगी।

      वाहन बीमा योजना (Auto Insurance Scheme/Policy)

      जैसा कि हम जानते हैं। अक्सर हम television पर या फिर न्यूज़ में देखते रहते हैं कि वाहनों के बारे में इंश्योरेंस यानी वाहन बीमा योजना के जरिये बीमा कराने के लिए काफी बार बार कहा जाता है। और यह काफी जरूरी भी है। अगर आपके पास किसी भी प्रकार का वाहन है। जैसे की कार, मोटरसाइकिल, बस आदि तो आपको अपने उस वाहन का बीमा कराना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना में अगर आपको रिकवरी चाहिए। उस कंडीशन में आपको इस बीमा योजना का लाभ उठा सकते है। कई बार ऐसा भी होता है कि हमारी वाहन चोरी हो जाती है। उस केस में हम इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

      घर का बीमा (Home Insurance)

      अकसर TV पर इसके बारे में प्रचार तो देखते ही होंगे। जिसमें कहा जाता है कि कृपया अपने घर का बीमा करा लें। इस बीमा के अंतर्गत अगर आपके घर में किसी भी प्रकार का दुर्घटना होता है। या फिर किसी भी प्रकार का तोड़फोड़ से ज्यादा नुकसान हो जाता है। सामान की चोरी हो जाती है। तो ऐसे केस में आप इस बीमा का फायदा उठा सकते हैं। यह बीमा ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं और घर का बीमा काफी उपयोगी है। जो हम सभी को अवश्य करानी चाहिए।

      यात्रा बीमा (Travel Insurance)

      अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं भी ट्रैवल करते हैं। तो ऐसे केस में आपको अपने बीमा जरूर करा लेनी चाहिए। यात्रा बीमा के अंतर्गत अगर यात्रा में देरी हो जाने पर या फिर यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का दुर्घटना हो जाता है। तो इंश्योरेंस कंपनियां आपका नुकसान की भरपाई करती है। जैसा की हम लोग जानते हैं। जब भी हम भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर टिकट बुक करते हैं। तो उसमें यात्रा बीमा यानी ट्रैवल इंश्योरेंस का भी ऑप्शन दिया होता है।

      यह सभी इंसुरेंस कराना बहुत जरूरी है। अगर आप को लगता है कि कुछ चीजों में रिस्क है। तो आपको इन्शुरन्स जरूर करा लेना चाहिए। तो आशा करता हूं। यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए और हमें बताइए कि आप की क्या समस्या है और क्या चीजें हैं जो इंश्योरेंस के बारे में आपको समझ में नहीं आ रही हैं। धन्यवाद!

      भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) कैसे काम करता है?

      भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के बारे में पूरी जानकरी

      india, india map, map of india, map, geography of india, india physical map, india map reading, geography, states of india (location), physiography of india, physical features of india, india physical geography, physical features of india class 9, states and capitals of india in english, india (country), physical geography of india, physical features of india explanation, physical features of india in hindi, indian map

      भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)  कैसे काम करता है? भारतीय अर्थव्यवस्था एशिया की तीसरी एवं क्रय शक्ति क्षमता के आधार पर दुनिया को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। विनिमय दर के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था का विश्व में दसवाँ स्थान है।

      यहाँ पढ़े: राष्ट्रीय आय क्या है? (National Income)

      भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में समाज की समाजवादी प्रणाली को प्राप्त करने के लिए निजी क्षेत्र के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम भी विद्यमान हैं।

      भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की विशेषताएँ

      भारतीय अर्थव्यवस्था कैसे काम करता है? भारतीय अर्थव्यवस्था एक निम्न मध्यम आय वाली विकासशील अर्थव्यवस्था है। किन्तु सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में हो रही तेज वृद्धि के चलते यह आगामी कुछ वर्षों में मध्यम आय वाले वर्ग में प्रवेश कर जाएगी।

      जरूर पढ़े: विश्व से संबंधित सामान्य ज्ञान - GK Related to the World in Hindi

      स्वतन्त्रता-पश्चात् देश की आर्थिक आधारभूत संरचना अधिक सशक्त तथा मजबूत हुई है। मात्रात्मक तथा गुणात्मक दृष्टि से भी देश को अर्थव्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।

      भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को हम निम्नलिखित बिन्दुओं से स्पष्ट कर सकते हैं ।

        • कृषि आधारित अर्थव्यवस्था
        • पूंजी निर्माण की निम्न दर
        • जनसंख्या वृद्धि 
        • अल्पविकसित अर्थव्यवस्था
        • बेरोजगारी तथा अर्द्धबेरोजगारी
        • प्रतिव्यक्ति निम्न आय
        • औद्योगिक पिछड़ापन

          इर्ष्या न करने वाला और सरल व्यक्ति सौ वर्ष तक जीता है।


          सरल जीवन जीने के फायदे

          • क्रोध मनुष्य का परम शत्रु है। 
          • क्रोधी व्यक्ति न केवल दूसरों का मन दु:खाता है, अपितु वह अपनी भी हानि करता है। 
          • क्रोधी व्यक्ति समाज में आदर और प्रेम से वंचित हो जाता है। 
          • क्रोधी स्वभाव के कारण उसके अपने भी पराए हो जाते हैं।
          • क्रोध स्वास्थ्य की भी हानि करता है। सत्य और अहिंसा महान् गुण है।
          यहाँ पढ़े: Best Motivational and Inspirational Quotes in Hindi

            सत्य का पालन

            • सत्य का पालन मन, वचन और कर्म से करना चाहिए। 
            • सत्य बात को गोपनीय रखना भी असत्य बोलने के समान ही है।
              व्यक्ति की कथनी और करनी में अन्तर नहीं होना चाहिए। 
            • अहिंसा परम धर्म है। 
            • यह जियो और जीने दो के सिद्धान्त को स्वीकृति है। 
            जरूर देखें: आप दूसरों से कमज़ोर नही हैं (सफलता का सूत्र)

              निंदा नही करना चाहिए

              • इसका पालन भी मनवचन और कर्म से करना चाहिए।
              • नीच प्रकृति वाले व्यक्ति दूसरे की निन्दा करते हैं। वे उसके गुणों में भी दोष ढूंढते हैं। 
              • पर-निन्दा उनके हृदय को सुख देती है तथा उनके मनोरंजन का साधन बन जाती है। किन्तु सज्जन इससे दूर हो रहते। 
              • निन्दा करने वाले का कहीं भी आदर नहीं होता। सरल स्वभाव स्वयं में एक महान् गुण है। 
              • व्यक्ति अपनी सज्जनता से दूसरों को भी अपना बना लेता है। 
              • समाज में उसका सम्मान होता है। उसके कार्य में सभी सहयोग करते हैं। 
              • वास्तव में क्रोध्हीन, सत्यभाषी, हिंसा न करने वाला किसी की निन्दा न करने वाला तथा सज्जन व्यक्ति सौ वर्ष तक जीता है। इन गुणों के कारण ही उसे दीर्घायु प्राप्त होती है।

              राष्ट्रीय आय क्या है? (National Income)

              राष्ट्रीय आय के बारे में पूरी जानकारी (National Income)

              national income, what is national income in hindi, what is national income in economics, national income in hindi, measures of national income and output, concepts of national income, calculation of national income, concept of national income, introduction to national income, gross national income, national income accounting, national income economics, gdp, economics, gross national product, nnp, gnp, ndp, income, domestic income

              राष्ट्रीय आय क्या है? राष्ट्रीय आय से आशय किसी देश में एक वर्ष के मध्य में उत्पादित सभी वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग से है. जिसमें ह्रास घटाकर व विदेशी लाभ जोड़कर निकाला जाता है।

              वर्तमान में भारत सरकार का ‘केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन' (CSO) भारत की राष्ट्रीय आय को गणना करता है।

              राष्ट्रीय आय के मापन की पद्धति (Method of measurement of national income)

              राष्ट्रीय आय साधन लागत पर आकलित निवल राष्ट्रीय उत्पाद है। साइमन कुजनेट्स जो राष्ट्रीय आय लेखांकन (National Income Accounting) के जन्मदाता हैं। इन्होने राष्ट्रीय आय के मापन की तीन पद्धति प्रस्तुत की है , जो निम्नलिखित हैं।

              जरूर पढ़े: वैज्ञानिक कारण - सामान्य ज्ञान (GK)

              उत्पाद पद्धति (Product method)

              कुजनेट्स ने इस विधि को वस्तु सेवा विधि के नाम से परिभाषित किया है। इस पद्धति के अन्तर्गत देश में एक वर्ष में उत्पादित अन्तिम वस्तुओं तथा सेवाओं का शुद्ध मूल्य ज्ञात किया जाता है। तथा उसके योग अन्तिम उपज योग (Final Product Total) कहा जाता है।

              यहाँ पढ़े: विश्व से संबंधित सामान्य ज्ञान - GK Related to the World in Hindi

              आय पद्धति (Income system)

              इस पद्धति के अन्तर्गत राष्ट्रीय आय की गणना के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों तथा व्यावसायिक उपक्रमों की शुद्ध आय का योग प्राप्त किया जाता है। डॉ. बाउले तथा रॉबर्टसन के अनुसार, आय गणना विधि के अन्तर्गत आयकर देने वाले तथा आयकर न देने वाले समस्त व्यक्तियों की आय को जोड़ दिया जाता है।

              अवश्य पढ़े: सौरमंडल के बारे में [About Solar System in Hindi]

              व्यय पद्धति (Expenditure method)

              इस विधि को उपभोग बचत विधि भी कहते हैं। इस विधि के अनुसार कुल आय या तो उपभोग पर व्यय की जाती है। अथवा बचत पर, अत: राष्ट्रीय आय कुल उपभोग तथा कुल बचतों का योग होती है। इस विधि से आय की गणना करने के लिए उपभोक्ताओं की आय तथा उनकी बचत से सम्बन्धित आंकड़ों का उपलब्ध होना आवश्यक होता है।

              चूँकि इस प्रकार के सही आंकड़े आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाते, अत: इस विधि का प्रयोग सामान्यतकम किया जाता है। भारत जैसे देश में राष्ट्रीय आय की गणना के लिए उत्पादन प्रणाली (Production Method) तथा आय प्रणाली (Income Method) का सम्मिश्रण प्रयोग किया जाता है।